Machinery Store Kaise Khole? | मशीनरी स्टोर कैसे खोले
औद्योगिक मशीनों के पुर्जों की दुकान मशीनरी स्टोर या मशीन पार्ट्स शॉप इस नाम से जानी जाती हैं। चूँकि मशीनरी इतनी अधिक भिन्न प्रकार की होतीं हैं इसलिए मशीनरी आइटम हजारों में नहीं लाखों में होती हैं। चूँकि मशीनरी स्टोर रेडीमैड गारमेंट या ज्वेलरी शॉप जैसे ग्लैमरस नहीं होतें इसलिए यह प्रायः शहरों-गावों के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्रों की चमक-दमक से दूर होते हैं। इसके चलते आम जनता इस बिजनेस को कमाई के दृष्टिकोण से अधिक महत्वपूर्ण नहीं समझती। परंतु यह एक कम काम्पिटिशन वाला और आकर्षक मुनाफा देने वाला बिजनेस हैं।