21 लेजर बिजनेस आइडियाज | 21 Laser Business Ideas
इतनी सारी चीजें लेजर एन्ग्रेविंग और कटिंग मशीन से बनाई जा सकती हैं कि यदि सूची बनाई जाएं तो एक किताब ही बन जाएगी ! यूँ कहें कि कोई सीमा ही नहीं हैं । यदि कोई सीमा हैं भी तो वह हैं हमारी सीमित सोच । लेजर मशीन खरीदते समय ज्यादातर लोगों कि मंशा वही प्रॉडक्ट बनाने कि होती हैं जो मार्केट में पहले से ही उपलबद्ध होतें हैं। सारे लोग जो कर रहें होतें हैं वही करने में उन्हे सुरक्षितता महसूस होती हैं ।
नकल करना सबसे अधिक सुरक्षित माना जाता हैं । इसके पीछे वजह यह हैं कि बहुत अधिक पाने कि संभावनाओं कि अपेक्षा थोडासा खोने कि संभावना हमें अधिक भयावह प्रतीत होती हैं । परन्तु यह बिजनेस हैं । यहाँ प्रॉडक्ट में यदि भिन्नता न हों तो प्रॉफ़िट मार्जिन बहुत कम मिलता हैं । मार्केट के हिसाब से ही रेट रखने पड़ते हैं । भला पतली सी प्रॉफ़िट मार्जिन से कोई बिजनेस कभी बड़ा हुआ हैं ?
विशिष्टता (Uniqueness) , नूतनता (Innovative) , और अनोखापन (Exquisiteness) जिन प्रॉडक्ट में होतें हैं वे मार्केट में ज्यादा रेट पर भी बिक जाते हैं । यही वजह हैं कि Apple (Phone) , Mercedes-Benz (Car) , Porsche (Car) , Nike (Shoes) , Adidas (Shoes) , Tanishq (Jewellery), Bose (Audio Systems) , Sony (Audio-Video Systems) जैसे दिग्गज ब्रांड सस्ते प्रॉडक्ट नहीं बनाते ।
ज्यादा प्रॉफ़िट कमाने कि इन ब्रांड कि रणनीति होती हैं । ज्यादा प्रॉफ़िट वे कस्टमर ही दे सकतें हैं जो धनवान होतें हैं । और ऐसे कस्टमर को पसन्द होती हैं भिन्नता , अच्छी क्वालिटी , विशिष्टता (Uniqueness) , नूतनता (Innovative) , अनोखापन (Exquisiteness) और ऊंचे दाम ।
यदि जुग्गी-झोपड़ी वालों कि हैसियत में Apple Phone आ जाता हैं तो यकीन मानिए सारे धनवान कस्टमर Apple खरीदना छोड़ देंगे !
लेजर मशीन से बिजनेस करने वाले उद्यमिओं ने मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास , मोबाइल बैक कवर जैसे स्पर्धात्मक प्रॉडक्ट से हट कर अन्य ज्यादा लाभदायक लेजर प्रॉडक्ट के बारे में सोचना चाहिए । यह 21 Laser Business ideas आपको लेजर बिजनेस कि अन्य संभावनाएं सोचने के लिए प्रेरित करेंगे ।
तो आइए जानते हैं विस्तार से प्रत्येक आइडिया के बारे में ।
लेजर कट और एन्ग्रेव किए हुए ज्वेलरी आइटम | Laser Cut and Engraved Jewellery
आभूषणों का मार्केट बहुत विशाल हैं । यहाँ जितनी विविधता देखने मिलती हैं उतनी विविधता शायद ही किसी अन्य प्रॉडक्ट कैटेगरी में देखने मिलती हो । प्रत्येक पहलू में विविधता देखने मिलती हैं चाहे डिजाइन थीम हो , मटेरियल्स हो या या प्रकार हो । इअर रींग्स , नेकलैस , पेन्डन्ट , ब्रूचेस , कफ लिंक्स , ब्रेसलेट्स , पायल क्या क्या नहीं होता ज्वेलरी में !
वर्तमान में अलग अलग समय पर अलग अलग किस्म कि ज्वेलरी पहनने का फैशन चल पड़ा हैं । विवाह समारोह में सोने कि , रोजाना पहनने के लिए आर्टिफ़िशियल , और किट्टी पार्टी में ट्रेंडी ज्वेलरी पहनने का चलन बढ़ रहा हैं । धीरे धीरे अपारंपरिक ज्वेलरी भी पॉपुलर हो रही हैं । बहुत अधिक विविधता सस्ते दामों में मिलने के कारण ग्राहक इनका “कलेक्शन” करने लगा हैं । पोशाक के साथ मैचिंग कि आवश्यकता के चलते अनेक रंगों के , डिजाइन के आभूषण अपने पास होने चाहिए ऐसी सोच पॉपुलर होती जा रही हैं । फिर स्कूल -कॉलेज कि लड़कियों में कैजुअल , ट्रेंडी और सस्ती ज्वेलरी पहनने का रुझान भी बढ़ रहा हैं ।
ऐसे में लेजर से बने आभूषणों से लाभ कमाने के प्रयास करने चाहिए । भारत में फिलहाल यह Flipkart , Meesho , Amazon जैसे ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर भी उपलबद्ध नहीं हैं । कोई ऐसी ज्वेलरी बना नहीं रहा हैं ऐसा प्रतीत होता हैं ।
इस के दो मतलब हो सकतें हैं । या तो इनकी आवश्यकता नहीं हैं या demand पैदा करने हेतु पहला कदम उठाना कोई चाह नहीं रहा हैं । हर नए अवसर में यह दुविधा होती हैं । चूँकि लेजर बिजनेस में मशीन में और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट में ज्यादा निवेश नहीं हैं इसलिए कुछ लुभावने डिजाइन मार्केट में डाल कर अवसर टटोलने में ज्यादा खर्च नहीं होगा ।
यदि प्रयास सफल हुए तो शुरुआत में केवल आप ही होंगे जिन्हे यह demand कि पूर्ति करनी होगी और हो सकता हैं कि यह First Mover Advantage आपको ब्रांड बनाने में काफी उपयुक्त साबित हों ।
लेजर ज्वेलरी MDF Board और Acrylic Plastic में बन सकती हैं । सिर्फ कटिंग और कटिंग के साथ एन्ग्रेविंग भी ऐसे दो प्रकार कि हो सकती हैं ।
लेजर ज्वेलरी के बिजनेस में डिजाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग यह दो पहलू अत्यधिक महत्वपूर्ण रहेंगे सो इनमें कौशल प्राप्त करना होगा ।
लेजर कट एनिमल हेड वॉल डेकोर आइटम | Laser Cut Animal Heads Wall Decor
घर-ऑफिस कि दीवारों को सजाने में इस्तेमाल होने वाले वॉल डेकोर प्रोडक्टस का मार्केट भी बहुत विशाल हैं । यहाँ बिकने वाले प्रॉडक्ट कि प्राइस रेंज भी बहुत बड़ी हैं । 500 से 10000 रुपए तक कि कीमतों के वॉल डेकोर आइटम ऑनलाइन और ऑफलाइन बिकतें हैं ।
एनिमल हेड वॉल डेकोर प्रॉडक्ट Knocked-Down kits के रूप में होतें हैं जो ट्रांसपोर्ट तथा कूरियर से कम खर्च में आसानी से भेजे जा सकते हैं । कस्टमर ने Knocked-Down kits के टुकड़े जोड़ कर फाइनल प्रॉडक्ट बनाना होता हैं ।
इस प्रकार के Animal heads वॉल डेकोर आइटम फिलहाल हमारे देश में ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर उपलबद्ध नहीं हैं । दूसरी तकनीक से बनाए हुए , solid प्रकार के, और इस से मिलते – जुलते Animal heads यद्यपि मिल रहे हैं जो FRP (Fiber Reinforced Plastic) और मेटल के बने होतें हैं । साइज़ 18 इंच तक होती हैं । प्राइस रेंज 1600 – 10000 रुपए होती हैं । लेजर कट Animal Heads के लिए 2000-3000 रुपए प्राइस पॉइंट ठीक रहेगा ।
एक विशेष फायदा यह रहेगा कि Knocked-down कन्डिशन में भेजने योग्य होने कि वजह से अधिकतम लोकैशन पर इन्हें भेज सकतें हैं और शिपिंग कॉस्ट भी कम रहेगी ।
प्रश्न यह उठता हैं कि क्यों ऐसे प्रॉडक्ट बनाकर कोई बेच नहीं रहा हैं ? तो इसका सही उत्तर 2-3 पीस बनाकर बेचने का प्रयास करने पर ही मिल सकता हैं । जो उद्यमी यह जोखिम उठाएगा उसका माल यदि मार्केट में चल गया तो चाँदी हो जाएगी और नहीं चला तो कमसे कम बनाने का खर्च तो निकल ही जाएगा ।
लेजर कट वूडन बॉक्स | Laser Cut Wooden Box
ज्वेलरी के लिए , शादी कि गिफ्ट और कॉर्पोरेट गिफ्ट के लिए इन बक्सों का इस्तेमाल होता हैं । ऐसे लेजर कट बॉक्स अभी ऑनलाइन ज्यादा नहीं दिखाई दे रहें । अभी इन प्रॉडक्ट के लिए शुरुआती समय हैं । इसलिए हो सकता हैं लोगों को इनकी संभावनाएं मालूम नहीं । परन्तु एक बार कोई ऐसे या कोई दूसरे प्रकार के अनोखे बॉक्स बनाकर मार्केट में डालता हैं तो अन्य लोगों को भी इनमें संभावनाएं दिखने लगेगी ।
जरा सोचिए , कलात्मक और सुंदर बॉक्स कि आवश्यकता कहाँ हो सकती हैं और किन्हें हो सकती हैं ? सुंदरता से संबंधित profession कौन से हैं ? हो सकता हैं कि आर्किटेक्ट , डिजाइनर , फाइन आर्टिस्ट , शिल्पकार , डिजाइन स्टूडियो जैसे लोगों और फ़र्मों को इनकी जरूरत हों । इसके अलावा ज्वेलरी के बड़े ब्रांड से भी ऑर्डर मिल सकतें हैं । परन्तु आपने उन्हें लेजर कि संभावनाओं से अवगत कराने हेतु 5-10 बहुत ही अच्छे डिजाइन के बॉक्स दिखाने होंगे । संभावनाओं का शब्दों मे किया हुआ वर्णन उतना कारगर नहीं होता जितना कि संभावनाओं का सैम्पल ।
लेजर कट एपरल | Laser Cut Apparel
लेजर से मनचाहे कट बना कर वैविध्यपूर्ण डिजाइन पोशाकों में बनाए जा सकते हैं । आप देख सकते हैं इन फ़ोटोज़ में फूल कट और आंशिक कट लगा कर कैसे मनमोहक डिजाइन लेजर से बनाएं गए हैं । यही नहीं, T-Shits कि कॉलर , स्लीव्ज , नेकलाइन , बैक , फ्रन्ट , फ्रन्ट-बैक किनारों पर झालरनुमा डिजाइन काट कर अद्भुत फैशन को अंजाम दिया जा सकता हैं । बस डिजाइन रचनात्मकता और कल्पनाशीलता कि आवश्यकता होगी । संभावनाएं अनगिनत हैं, बस अवसरवादी मानसिकता कि दरकार हैं ।
लेजर कट और एन्ग्रेव किए हुए बिजनेस कार्ड | Laser Cut and Engraved Business Cards
मित्रों , अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने बिजनेस कार्ड को सबसे अलग , यूनीक और अनोखा बनाने कि ख्वाहिश मन में लिए होतें हैं । इम्प्रेस करना , अपना प्रभाव बनाना यह इंसानी वजूद का एक अभिन्न हिस्सा हैं । ऐसे में महँगे ही क्यों न हों पर अनोखे बिजनेस कार्ड कुछ लोग जरूर खरीदते हैं । लेजर से बने ऐसे कार्ड और किसी और तकनीक से सस्ते में बनाना लगभग असंभव हैं । तो लेजर कि इस क्षमता से क्यों न अनोखे बिजनेस कार्ड बनाने के अवसर को भुनाया जाए और पैसा कमाया जाए ?
लेजर कट केक टॉपर | Laser Cut Cake Toppers
Cake Toppers पश्चिमी संस्कृति का एक प्रॉडक्ट हैं जो हमारे देश में भी प्रचलित हो रहा हैं । यह केक टॉपर (Cake Topper) जन्मदिन , शादी कि सालगिरह वगैरह मनाने हेतु जो केक होता हैं उसमें लगाया होता हैं। केक का डेकोरेशन इस ईवेंट का एक अहम हिस्सा होता हैं । केक टॉपर डेकोरेशन आइटम होती हैं और यह विभिन्न मटेरियल्स से बनाई जाती हैं , परन्तु एक्रिलिक प्लास्टिक का इस्तेमाल ज्यादा होता हैं । केक बनाने वाली दुकाने , बैकरी और घरेलू केक मैकर इन सभी के लिए यह एक आवश्यक चीज हैं । वे आपके कस्टमर हो सकतें हैं ।
विभिन्न अवसरों और त्योहारों के अनुसार केक टॉपर बनाएं जा सकतें हैं । मिसाल के तौर पर शादी कि सालगिरह , जन्मदिन , क्रिसमस केक इत्यादि के लिए बनाए जा सकतें हैं । आप customized टॉपर भी बना कर दे सकतें हैं ।
ऑनलाइन मार्केट प्लेस में इनकी कीमतें 125 -300 रुपए होतीं हैं ।
लेजर कट और एन्ग्रेव किए हुए कार चार्म | Laser Cut and Engraved Car Charms
कार जैसे वाहनों के रियर व्यू मिरर (Rear View Mirror) से टँगे कार चार्म हम देखतें हैं । कार Accessories श्रेणी में यह प्रॉडक्ट होता हैं । हमारे भारत में जो चार्म फिलहाल अधिक बिक रहें हैं उनमें भगवान -ईश्वर कि थीम होती हैं । परन्तु अन्य थीम के प्रोडक्टस भी बेचे जा सकतें हैं ।
जिस तरह अपने नाम के अक्षर वाले key chain बहुत बिकतें हैं उसी तर्ज पर कार चार्म भी बनाएं जा सकतें हैं । यहाँ लेजर कटिंग कि असीम संभावनाओं का इस्तेमाल करते हुए हजारों डिजाइन के कार चार्म आप बना सकते हैं और ऑनलाइन -ऑफलाइन बेच सकते हैं । 250 से 500 रुपए कि रेंज में यह बिकतें हैं ।
लेजर कट कार डैश बोर्ड डेकोर आइटम | Laser Cut Car Dashboard Decor items
हमारे हिंदुस्तान में जब कोई हिन्दू नयी कार खरीदता हैं तो सबसे पहले जो accessory खरीदी जाती हैं वह हैं डैश बोर्ड पर स्थापित करने हेतु गणेशजी कि छोटीसी प्रतिमा । यह अनिवार्य होता हैं । इसी अवसर का लाभ उठाते हुए गणेशजी कि प्रतिमा-मूर्ति के इर्दगिर्द लेजर से कटे कलात्मक सुंदरता वाले आइटम बनाए जा सकते हैं । दोस्तों, ऐसे प्रॉडक्ट में प्राइस ज्यादा मायने नहीं रखती । यदि आप के अलावा किसी के पास यह प्रॉडक्ट नहीं हैं तो आप ऊंचा प्राइस पॉइंट रख कर अधिक मुनाफा कमा सकतें हैं ।
कार डैश बोर्ड accessories कि प्राइस रेंज 200 से 1000 रुपए तक होती हैं । इन प्रॉडक्ट कैटेगरी में बहुत कम विविधता फिलहाल देखि जा रही हैं । कमसे कम एक दर्जन नए प्रॉडक्ट आइडियाज इस कैटेगरी में डाले जा सकते हैं ।
लेजर कट शगुन लिफ़ाफ़े Laser Cut Designer Envelopes
लोग शगुन के लिफ़ाफ़ों और गिफ्ट के लिफ़ाफ़ों में सौन्दर्य , कलात्मकता और अनोखापन चाहते हैं क्योंकि यह स्पेशल अवसरों के लिए होतें हैं । यह हमारी पसन्द के जरिए हमारे व्यक्तित्व को उजागर करती हैं और अन्य लोगों को इम्प्रेस करतें हैं ।
ऐसा नहीं हैं कि पारंपरिक डाई और प्रेस कि तकनीक से कलात्मक लिफ़ाफ़े बनाएं नहीं जा रहें हैं , परन्तु छोटी मात्रा में , छोटी बैचेस के लिए डाई में निवेश करना बिजनेस के लिए लाभदायक नहीं होता । चूँकि लेजर तकनीक में डाई कि आवश्यकता ही नहीं रहती, 20-30 के छोटे बैच बनाने में अपेक्षाकृत बहुत ही कम खर्च आता हैं । इसके चलते , लेजर तकनीक के साथ यह फायदा रहता हैं कि ढेर सारे विभिन्न डिजाइन बहुत कम खर्च में मार्केट में डाले जा सकते हैं ।
नए उद्यमिओं ने ऐसे डिजाइन बनाने चाहिए जो पारंपरिक डाई और प्रेस तकनीक से बनने असंभव हों या जिन्हे बनाना अत्यधिक कठिन हों ।
इनकी प्राइस रेंज 25 से 500 रुपए तक कि हो सकती हैं ।
लेजर एन्ग्रेव किए हुए ceramic टाइल्स | Laser Engraved Ceramic Tiles
लेजर से एन्ग्रेव किए हुए Personalized डिजाइनर सिरेमिक टाइल्स कि अच्छी माँग हो सकती हैं । ऐसे टाइल्स दुकानों में मिलना असंभव हैं । माना कि आज टाइल्स के इतने डिजाइन उपलबद्ध हैं कि इनके चुनाव में बहुत अधिक मशक्कत करनी पड़ती हैं और अच्छा-खासा समय भी लगाना पड़ता हैं । परन्तु लेजर एन्ग्रेविंग से मनचाहे डिजाइन मनचाही मात्रा में बनाएं जा सकतें हैं ।
मान लीजिए कि कुछेक टाइल्स पर आपको आपके फोटोज एन्ग्रेव करवाने हैं ; कुछ टाइल्स पर आपके पुराने घर कि तस्वीरें एन्ग्रेव करनी हैं या आपके बचपन कि यादों से कुछ लम्हें एन्ग्रेव करने हैं तो दुकान आपकी सहायता नहीं कर सकती । एक -दो यूनीक डिजाइन बनाना Manufacturer के लिए सम्भव नहीं होता । इसलिए फैक्ट्री से इन्हें प्राप्त किया नहीं जा सकता ।
कुछ प्लैन टाइल्स खरीद कर उन पर मनचाहे डिजाइन एन्ग्रेव कर ऐसे टाइल्स घर में दीवारों पर लगी टाइल्स के साथ महत्वपूर्ण जगहों पर लगाए जा सकते हैं ।
ऐसे टाइल्स के बारे में अधिक जानने के लिए यह विडिओ देखें : How to make money with a desktop laser
लेजर एन्ग्रेव किए हुए किचन आइटम | Laser Engraved Kitchen Wares
जबसे नॉन स्टिक वेर ( Non-stick Ware) बाजारों में आएं हैं तब से लकड़ी के करछुल, स्पेट्यूला और चम्मच कि डिमांड भी अच्छी खासी रहने लगी हैं । लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड कि भी डिमांड हमेशा रहती हैं ।
फिलहाल एन्ग्रेव किए हुए चॉपिंग बोर्ड और कटलरी मार्केट में नहीं हैं । लेजर एन्ग्रेविंग कर इनका मूल्यवर्धन (Value Addition) किया जा सकता हैं ।
इनके Manufacturer से Raw करछुल, स्पेट्यूला और चम्मच थोक रेट में 30-50 रुपए प्रति पीस में खरीद कर इन पर ऐसे डिजाइन एन्ग्रेव कर मार्केट में 150-180 रुपए में बेचे जा सकते हैं और 50-80 रुपए का लाभ कमाया जा सकता हैं । हो सकता हैं ग्राहक अपने प्रियजनों को गिफ्ट देने के लिए यह प्रोडक्टस खरीदना पसन्द करें ।
लेजर कट हैंगींग लैम्प | Laser Cut Hanging Lamp
परम्परा से ही घड़ियाँ , दर्पण (Mirror) , और लैंप्स होम और ऑफिस डेकोर का अहम हिस्सा रहें हैं ।
Decorative लैंप्स कि तो स्पेशल दुकाने शहरों में होतीं हैं जहाँ महँगे – महँगे विभिन्न प्रकार के लैंप्स बेचे जातें हैं । इनका उद्देश्य रौशनी के साथ साथ शोभा बढ़ाना भी होता हैं । ग्राहक इनमें uniqueness , नवीनता और अनोखापन खोजते हैं ।
लेजर कट लैंप्स कि एक विस्तृत श्रेणी बनाई जा सकती हैं । इनके डिजाइन कि प्रेरणा कुदरत में मिलने वाली फूल -पत्ती और अन्य चीजों से ली जा सकती हैं । लेजर से इनके इतने वैविध्यपूर्ण और मौलिक डिजाइन बन सकते हैं कि एक इन्सान के लिए सारे डिजाइन बनाना मुमकिन ही नहीं ।
फिलहाल भारत में इनका प्रोडक्शन और बिक्री नहीं के बराबर हैं । ऐसे में Amazon पर विदेशी लेजर कट लैंप्स के कुछ मॉडल अवश्य देखने को मिलते हैं जिनकी प्राइस रेंज 1000 से 4000 रुपए हैं । यदि यहाँ बना कर बेचे जाएं तो प्राइस रेंज 500 से 2500 रुपए रखी जा सकती हैं ।
लेजर कट प्रवेशद्वार नेम प्लेट | Laser Cut Main Door Name Plate
घर , फ्लैट या ऑफिस के प्रवेशद्वारों पर अक्सर नाम कि प्लेट लगाई जाती हैं जिससे लोगों को पता ढूँढने में सुविधा हों । यह प्रायः कलात्मक होती हैं । इन्हे इम्प्रेसिव बनाने कि कोशिश रहती हैं ।
लेजर कट से अत्यधिक सुंदर और प्रभावी नेम प्लेट बनाए जा सकते हैं । इन्हें लकड़ी , Acrylic Plastic तथा स्टैनलेस स्टील में बनाया जा सकता हैं ।
Amazon पर इनकी प्राइस रेंज 500 – 2000 रुपए हैं । चूँकि यह अत्यधिक personalized होती हैं इसलिए इन्हें ऑर्डर के मुताबिक बनाया जाना चाहिए । ऐसे generic 2-4 नेम प्लेट Amazon , Flipkart , Meesho , Etsy तथा Myntra जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शोकेस करें ताकि वहाँ से संभावित कस्टमर आपके पास आ सके ।
लेजर कट और एन्ग्रेव किए हुए डिजाइनर रूलर | Laser Cut Designer Rulers
बच्चों के स्कूल आइटम में रूलर (स्केल) और अन्य ज्यामिति टूल्स होतें हैं जिन पर लेजर से नक्काशी कर उन्हें कलात्मक एवं आकर्षक बनाया जा सकता हैं ।
यहाँ लेजर से रूलर को कैसे आकर्षक बनाया गया हैं यह देख सकतें हैं । ऐसी संभावनाएं अन्य ज्यामिति टूल्स में भी हैं जिन्हें तलाशा जा सकता हैं ।
ऐसा नहीं हैं कि केवल स्कूल के छात्र-छात्राएं ही ऐसे टूल्स इस्तेमाल करतें हैं । आर्किटेक्ट , डिजाइनर , सर्वेयर जैसे लोग भी कुछ ऐसे ही परन्तु थोड़े भिन्न टूल्स का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के कामकाज में करतें ही हैं । उनके टूल्स को लेजर से आकर्षक बनाने कि संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं ।
ऑनलाइन में लकड़ी कि सामान्य 6 इंच कि रूलर 12-20 रुपए और 12 इंच कि रूलर 20-50 रुपए प्राइस रेंज में उपलबद्ध हैं । डिजाइनर रूलर इनसे 3-4 गुना कीमत पर बेचे जा सकतें हैं ।
लेजर कट घड़ियाँ | Laser Cut Wall Clocks
उपहार देने योग्य प्रॉडक्ट में घड़ियों का स्थान हमेशा ही अव्वल रहा हैं । यह वॉल डेकोर के लिए बहुत ही उचित प्रॉडक्ट हैं क्योंकि दीवारें घड़ियों का स्वाभाविक और नैचुरल स्थान रहा हैं ।
पारंपरिक रूप से गोलाकार घड़ियाँ बदलते समय के साथ चौकोर आकार में भी बनने लगीं और ग्राहकों ने भी नए आकारों को उदारता से स्वीकारा । इस प्रॉडक्ट के मामले में डिजाइन कि स्वीकार्यता सबसे अधिक हैं । इसलिए घड़ियों के वैविध्यपूर्ण डिजाइनों कि स्वीकार्यता मार्केट मेंबहुत अधिक होती हैं ।
रुपए 300 से 14000 तक कि इनकी प्राइस रेंज होतीं हैं । यानि कि घड़ियों कि कैटेगरी में बहुत सारे प्राइस पॉइंट मिल जातें हैं । Amazon और अन्य ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर लेजर कट घड़ियों के दाम 400 से 2000 रुपए तक के हैं । नए डिजाइनों के लिए अभी भी बहुत अवसर हैं । ऐसे में इन अवसरों को भुना कर मोटा लाभ क्यों नहीं कमाना चाहिए ?
लेजर कट क्लच और पर्स | Laser Cut Clutches and wallets
महिलाओं के क्लच स्लिंग बैग , पर्स , हैन्ड बैग के इतने अधिक उम्दा और वैविध्यपूर्ण डिजाइन होतें हैं कि कभी इन्हें गहनों कि कैटेगरी तो कभी पोशाक कि कैटेगरी में रखा जाता हैं । यह प्रॉडक्ट नए नए डिजाइन के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं क्योंकि इन प्रॉडक्ट के ग्राहकों को नवीनता कि ही तलाश रहती हैं ।
लेदर , कपड़ा और लकड़ी पर लेजर कटिंग कर अनगिनत नए डिजाइन बनाए जा सकते हैं । रुपए 900 से 1500 तक कि रेंज इन प्रॉडक्ट के लिए उचित रह सकती हैं ।
लेजर कट पूजा घर | Laser Cut Pooja Ghar
अपने हिंदुस्तान में लेजर कट और लेजर एन्ग्रेव प्रॉडक्ट में सबसे अधिक बिकने वाला प्रॉडक्ट यह हैं । हर हिन्दू घर में इसकी जरूरत होतीं हैं । यह दीवारों पर लगाने हेतु वजन में हलके होने के साथ कलात्मक भी होने चाहिए । लेजर तकनीक इन आवश्यकताओं कि बखूबी पूर्ति करती हैं ।
ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर इनका सेल बहुत ही अच्छा हैं और प्राइस रेंज 650-1600 रुपए होतीं हैं । अपने प्रॉडक्ट पोर्ट्फोलीओ में इन्हें अवश्य शामील करना चाहिए ।
लेजर कट कोस्टर्स | Laser Cut Coasters
Amazon और Flipkart पर MDF Board के लेजर कट कोस्टर्स कि प्रति सेट (4 पीस का सेट) कीमत 300 से 400 रुपए हैं । यह एक सस्ता और गिफ्ट देने के लिए बहुत उचित प्रॉडक्ट हैं । इन के डिजाइन के अनगिनत विकल्प हो सकते हैं ।
इन्हें लेजर से बनाना बहुत आसान हैं और production speed भी बहुत अधिक होती हैं । इसके चलते इनकी प्रोडक्शन कॉस्ट बहुत कम आती हैं । इसलिए अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं ।
लेजर कट डिजाइनर दर्पण | Laser Cut Designer Mirrors
घड़ियों कि तरह ही आइनों को कलात्मक और सुंदर बनाने कि हमारे देश में परम्परा रहीं हैं । अधिकतर आइनों के बॉर्डर पर कलात्मक डिजाइन बनाएं जाते हैं ।
चूँकि आईना एक 2-dimensional फ्लैट प्रॉडक्ट हैं इसलिए लेजर कटिंग और लेजर एन्ग्रेविंग के लिए यह बहुत ही अनुकूल हैं ।
यहाँ यह बता दें कि लेजर से काँच का आईना काटा नहीं जा सकता । परन्तु Acrylic Plastic का एक आईने जैसा प्रकार होता हैं उस में से लेजर कटिंग कर वैविध्यपूर्ण डिजाइन बनाए जा सकते हैं एवं उनके किनारों पर कलात्मक नक्काशी कि जा सकती हैं ।
इसी Acrylic Plastic से कोलाज शैली के अनेक डिजाइन बनाएं जा सकते हैं । कोलाज शैली में कईं छोटे छोटे आईने एक दूसरे के पास पास लगा कर सुंदर और आकर्षक डिजाइन बनाएं जातें हैं ।
लेजर कट टिश्यू पेपर होल्डर | Laser Cut Tissue Paper Holders
टिशू पेपर के विभिन्न मटीरीअल से बने विभिन्न आकार, रंग और डिजाइन के अनगिनत मॉडल आप को ऑनलाइन और ऑफलाइन देखने को मिल जाएंगे ।
यहाँ नीचे बाईं तरफ जो MDF बोर्ड में लेजर से कटा टिशू पेपर होल्डर दिखाया गया हैं उसमें बड़ी होशियारी से टिशू पेपर को घागरे कि शक्ल दी गईं हैं । यह डिजाइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत पॉपुलर हो रहा हैं । यह इनोवेशन का एक उत्कृष्ट नमूना हैं । अत्यंत रोचक डिजाइन के टिशू पेपर होल्डर बनाएं जा सकते हैं ।
लेजर कट वॉल स्टेन्सिल | Laser Cut Wall Stencils
घर हो या ऑफिस , हर कोई चाहता हैं की दीवारें कलात्मक दिखें , सुंदर दिखें । दीवारों की सजावट के लिए कईं विकल्प मौजूद हैं जैसे सजावटी चीजें दीवार पर टाँगना , आकर्षक पेंटिंग्स टाँगना, वॉल पेपर चिपकाना, स्टेन्सिल (stencil) से डिज़ाईन बनाना और हैन्ड पेंटिंग करना ।
इन सभी विकल्पों में सबसे आसान, किफायती और सुविधाजनक विकल्प हैं स्टेन्सिल से दीवारों पर डिज़ाईन बनाना । बीतें कुछ वर्षों में स्टेन्सिल से दीवार पर डिज़ाईन बनाने के रुझान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई हैं । आज-कल लोग कम से कम एक दीवार (एकसेन्ट वॉल, Accent Wall) पर स्टेन्सिल वाली पेंटिंग करवाना चाहते हैं । ऐसे में स्टेन्सिल बनाने का व्यापार एक मोटा लाभ कमाने का अच्छा अवसर हैं ।
स्टेन्सिल manufacturing अपने आप में एक अलग बिजनेस हैं ।
स्टेन्सिल पॉलीस्टर (Polyester) शीट से लेजर कटिंग कर बनाएं जातें हैं । इनकी प्राइस रेंज 150-700 रुपए हैं ।
लेजर बिजनेस के अन्य कौन से आइडियाज हैं ? | More Laser Business Ideas
मित्रों , यह सूची यहीं खत्म नहीं होतीं – और भी लेजर बिजनेस आइडियाज हैं जो निम्न सूची में दिए हैं ।
- छोटे बच्चों के लिए पहेलियाँ (Puzzles)
- वॉल लैंप्स
- बुक मार्क्स
- Key Holders
- वॉल मोबाईल चार्जिंग स्टैंड
- रिलीफ़ शिल्प
- घूमने वाले टेबल लैंप्स
- Key Chains
- कलात्मक लकड़ी के ट्रे
- कलात्मक कॉर्नर रैक
- कपड़े टाँगने के लकड़ी से बने कलात्मक हँगर्स
- कलात्मक डायरी कवर
यह भी पढ़ें :
लेजर बिजनेस कैसे शुरू करें ? | How to Start Laser Business ?
ये तो हुए लेजर बिजनेस आइडियाज । बिजनेस कैसे करें ? शुरुआत कहाँ से करें ? कौन सी मशीन खरीदें ? कहाँ से खरीदें ? इन सभी सवालों के जवाब हमने इसी ब्लॉग पर दूसरे लेख में बहुत विस्तार से दिए हैं । सो पढ़ें लेजर गिफ्ट और आर्ट आइटम का बिजनेस कैसे करें ।
यदि लेजर बिजनेस आइडियाज पर आप गंभीरता से काम करना चाहतें हैं तो बता दें कि इस बिजनेस कि सफलता में सबसे अहम होगी आपकी डिजाइन और मार्केटिंग रणनीति । चूँकि हम इन्डस्ट्रीअल डिजाइनर और मकैनिकल इंजीनियर दोनों हैं तो डिजाइन रणनीति में आपकी सहायता कर सकतें हैं । आवश्यकता हों तो Contact form भर कर संपर्क करें ।
हमारे अन्य लेख भी पढ़ें :
- अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाने का व्यवसाय शुरू करें
- वेडिंग प्लैनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
- बिजनेस का उद्देश्य क्या हैं ?
- शीर्ष 10 गलतियाँ जो उद्यमी करते हैं
FAQs
Q: लेजर मशीन क्या होती हैं ?
लेजर मशीन प्रकाश कि अत्यधिक तीव्र किरण बनाती हैं । चूँकि इस किरण में बहुत ऊर्जा होती हैं इसलिए इसके रास्ते में रखी चीजें “कट” जाती हैं । इसलिए इस मशीन का प्रयोग चीजों को पूर्ण या आंशिक रूप से काटने हेतु किया जा रहा हैं ।
Q: लेजर कटिंग और एन्ग्रेविंग मशीन कैसे काम करती हैं ?
जिस चीज को पूर्णतया काटना होता हैं उस पर लेजर मशीन का हेड एक कंप्युटर प्रोग्राम के अनुसार तेजी से मूवमेंट करता हैं । इस हेड में से लेजर किरण निकलती रहती हैं । इसलिए जहाँ जहाँ से यह किरण गुज़रती हैं वहाँ नीचे रखी चीज का मटीरीअल जल कर बाष्पीकृत हो जाता हैं । इसके फलस्वरूप वहाँ मटीरीअल “कट” जाता हैं । एन्ग्रेविंग में लेजर कि पावर कम रखी जाती हैं जिस से केवल ऊपरी परत का मटीरीअल जल कर बाष्पीकृत होता हैं और मटीरीअल आंशिक रूप से “कट” जाता हैं।
Q: लेजर मशीन किन किन मटीरीअल पर काम कर सकती हैं ?
लेजर मशीन लगभग सभी मटेरियल्स पर काम करती हैं । हालाँकि कुछ मटीरीअल में परिणाम अच्छे नहीं मिलते तो कुछ मटीरीअल से कटिंग के दौरान निकलने वाली जहरीली गैस से स्वास्थ्य के लिए खतरा रहता हैं । इस वजह से उन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाता । फिर कुछ मटीरीअल ऐसे भी हैं जो एन्ग्रेव तो किए जा सकतें हैं परन्तु काटें नहीं जा सकते । वे मटीरीअल जो प्रकाश कि किरणों को परावर्तित करतें हैं उन्हे लेजर से काटना सम्भव नहीं हैं ।
Q: लेजर मशीन के मुख्य प्रकार कौनसे हैं ?
Carbon Dioxide लेजर और फाइबर लेजर ऐसे दो मुख्य प्रकार हैं ।
Q: क्या लेजर गोलाकार वस्तुओं पर काम कर सकती हैं ?
लेजर से सपाट (flat) चीजों पर अच्छे परिणाम मिलते हैं । गोलाकार चीजों पर डिजाइन विकृत (Distortion) दिखाई देतें हैं । इसलिए यदि गोलाकार चीजों को लेजर मशीन के साथ तालमेल बनाते हुए घूमने वाली attachment पर बांध दिया जाता हैं तो गोलाकार चीजों पर भी उतने ही अच्छे परिणाम प्राप्त होतें हैं ।