गूगल पर अपनी दुकान कैसे डाले ? | Google business profile for your shop
यह इंटरनेट युग हैं। रोटी, कपड़ा, और मकान के बाद अब इंटरनेट भी हमारी मूलभूत आवश्यकता बन चुकी हैं। इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी होना अब प्रत्येक बिजनेस के लिए अनिवार्य सा हो गया हैं। कुछ भी पता करने की , खोजने की प्रक्रिया का आरम्भ गूगल से होना आम हो चला हैं। ऐसे में यदि आपने अपनी दुकान गूगल में डाली हैं तो खोजे जाने की गारंटी बढ़ जाएगी। यदि अपनी दुकान का गूगल प्रोफाइल बनाया हो तो इससे व्यापार की ब्रांडिंग एवं विस्तार करने में मदद मिलेगी। अपनी दुकान का गूगल बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाएं इस बारे में जानिए विस्तार से इस लेख में।