बिज़नेस आइडियाज़

अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाने का व्यवसाय शुरू करें | Ginger Garlic Paste Making Business Plan in Hindi

Ginger Garlic Paste Business
यदि पेशेवर तरीके से किया जाए तो अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाने के इस व्यापार से 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह तक आसानी से कमाएं जा सकते हैं। इससे अधिक लाभ भी कमाने की अपार संभावनाएं इस व्यापार में हैं यदि इसका विस्तार किया जाए। परन्तु पहले अपने भौगोलिक क्षेत्र में व्यापार को सफल करने के बाद विस्तार पर ध्यान केंद्रित करना उचित रहेगा ।

Paper Cup Manufacturing Business कैसे शुरू करें? | How to Start Paper Cup Manufacturing Business in Hindi

Paper cup Manufacturing Business
निरंतर बढ़ रही माँग के चलते paper cup manufacturing business में मोटा मुनाफा कमाने की अपार संभावनाएं हैं बावज़ूद इसके की ऐसे कई उद्योग पहले ही स्थापित किए गए हैं। कम लागत,कम श्रमिक और छोटी सी जगह में होने वाला यह बिजनेस बहुत पसंद किया जा रहा हैं।

स्टेन्सिल बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Stencil Manufacturing Business in Hindi  

stencil manufacturing business
घर हो या ऑफिस, हर कोई चाहता हैं की दीवारें कलात्मक दिखें। दीवारों को सजाने के कईं विकल्पों में से एक हैं वाल स्टेन्सिल से उनपर डिजाइन बनाना। आसान, किफायती और अधिक सुविधाजनक होने की वजह से स्टेन्सिल से दीवारों पर डिजाइन बनाने के रुझान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई हैं। ऐसे में स्टेन्सिल बनाने का व्यापार मोटा लाभ कमाने का अच्छा अवसर हैं। कम लागत, छोटी जगह, कम श्रमिक, कम काम्पिटिशन और मोटा मुनाफा यह इस बिजनेस की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं।