How to start wedding planning business | वेडिंग प्लानिंग बिजनेस कैसे शुरू करें – पूरी जानकारी

हिंदुस्तान में विवाह समारोह किसी उत्सव की तरह बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से सम्पन्न किए जाते हैं। 2 से 5 दिनों तक चलने वाले विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए विवाह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। 1-10 लाख रुपए से लेकर कईं करोड़ रुपए तक का खर्च विवाह पर किया जाता हैं। परन्तु कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत तनावपूर्ण होता हैं जिसके चलते जिनके घर शादी होती हैं वे इसका आनंद नहीं ले पाते। इसलिए वर्तमान में wedding planning सेवा प्रदाता से विवाह समारोह का आयोजन करवाना लोकप्रिय हो चला हैं। यह जो सेवा प्रदाता (service provider) होता हैं उसे वेडिंग प्लानर (wedding planner) कहा जाता हैं।