वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोलें 2024 | Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole in Hindi

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोलें (प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, निवेश लागत, मशीन कीमत, पीयूसी सेंटर) (Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole in Hindi) (PUC Center, Apply Online, Near me, How to open, investement, eligibility, Process, items, Machine Price)

दिसंबर 2019 के बाद वाहन प्रदूषण जांच केंद्र (पीयूसी सेंटर) एक आकर्षक बिजनेस के रूप मे उभरा हैं । क्योंकी नए व्हीकल एक्ट के प्रावधान के अनुसार, वाहनधारकों के लिए अब प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य किया गया हैं।

इस अवसर का लाभ उठाते हुए आप भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस खोल कर कम निवेश में आसानी से प्रतिमाह 40 से 50 हजार रुपयों की कमाई कर सकते हैं।

परंतु कैसे? वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के विभिन्न चरण यह हैं:

  • वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस मॉडल समझें
  • निकट के RTO ऑफिस से NOC (No Objection Certificate) प्राप्त करें
  • प्रदूषण जांच केंद्र खोलने हेतू ऑनलाइन आवेदन करें
  • अपने प्रदूषण जांच केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें
  • मनपसंद नाम से अपनी बिजनेस फर्म बनाए और फर्म के GST रेजिस्ट्रैशन हेतू आवेदन करें  
  • वाहन प्रदूषण की जांच के लिए आवश्यक मशीन एवं उपकरण खरीदें
  • अपना बिजनेस शुरू करें और उसे सुचारु ढंग से चलाएं
  • अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें

उचित जगह, एक लाइसेन्स, एक कैबिन, एक प्रदूषण जांच मशीन, कुछ उपकरण, न्यूनतम निवेश और बड़ा हौसला बस इतनी ही चीजें लगेंगी आपको वाहन प्रदूषण केंद्र का व्यवसाय खोलने के लिए! इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी हम इस लेख में साझा कर रहे हैं।

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोलें

Contents

प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोलें ?

पीयूसी सेंटर रजिस्ट्रेशन हेतू सभी दस्तावेज़ बनाने और आवश्यक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पश्चात कैबिन, विभिन्न उपकरण खरीदें और पहले से तय की हुई जगह पर अपना केंद्र स्थापित करें। इसमें ज्यादा निवेश राशि की आवश्यकता नहीं होती हैं। इसे न्यूनतम निवेश में आसानी से किया जा सकता हैं और आकर्षक लाभ भी कमाया जा सकता हैं।

इस लेख मे साझा की हुई जानकारी निश्चित ही आपका प्रदूषण जांच केंद्र खोलने मे मददगार साबित होगी ।

vahan pradushan jaanch kendra kaise shuru karen

प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस मॉडल क्या है?

वाहनधारक प्रदूषण जांच केंद्र पर अपने वाहन के साथ जाते हैं, वाहन से उत्सर्जित धुएं का विश्लेषण करवाते हैं, जांच केंद्र को 60 से 100 रुपए राशि प्रति सर्टिफिकेट देते हैं और ऐवज में अपना प्रदूषण सर्टिफिकेट पाते हैं। इस तरह से जांच केंद्र कमाई करता हैं।

गौरतलब हैं की वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार सरकार ने केवल वाहन प्रदूषण केंद्रों को दिया हैं। प्रदूषण जांच केंद्र जिस के नाम से होगा वही व्यक्ति वाहन प्रदूषण प्रमाणपत्र जारी कर सकता हैं। इसलिए जाहीर हैं की वाहनधारकों को किसी न किसी वाहन प्रदूषण केंद्र पर जाकर अपने वाहन की जांच करवानी होगी और प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। यह हैं प्रदूषण जांच केंद्र चलाने वालों की आय का स्त्रोत।

मशीनरी स्टोर खोलें और कमाएं महीने के 1 लाख रुपए!

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए पात्रता

आप सोच रहे होंगे की हर कोई तो प्रदूषण जांच केंद्र नहीं खोल सकता होगा। आप सही सोच रहे हैं। कुछ पीयूसी सेंटर पात्रता आवश्यक हैं। यदि इन में से कोई एक सर्टिफिकेट आप के पास हैं तो आप भी पात्र हैं।

  • आईटीआई (Industrial Training Institute) से प्राप्त सर्टिफिकेट
  • ऑटो-मिकैनिक सर्टिफिकेट
  • डीज़ल मिकैनिक सर्टिफिकेट
  • ऑटोमोबाइल सर्टिफिकेट
  • स्कूटर मिकैनिक सर्टिफिकेट
  • मोटर मिकैनिक सर्टिफिकेट

इस एक्ट के चलते वाहन प्रदूषण केंद्र से जारी कीए गए प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट की माँग बढ़ना स्वाभाविक हैं।

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए इन शर्तों का पालन करें

कुछ शर्तें जिनके अधीन रहते हुए कोई भी प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकता हैं और व्हीकल पोल्यूशन चेक कर सकता हैं:

  • आपके पास प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवश्यक पात्रता एवं योग्यता होनी चाहिए।
  • निकट के आरटीओ (RTO) ऑफिस से प्राप्त एनओसी (NOC) यानि की नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट अनिवार्य हैं
  • वाहन प्रदूषण केंद्र शुरू करने का वैध लाइसेन्स आवश्यक हैं
  • आपके बिजनेस फर्म का जीएसटी पंजीकरण (GST Registration) होना चाहिए

मार्बल मंदिर बनाने का बिजनेस प्लान – एक सदाबहार और मोटी कमाई देने वाला बिजनेस

पीयूसी सेंटर आवेदन ऐसे करें

अब पीयूसी सेंटर आवेदन कैसे और कहाँ करें ऐसा प्रश्न मन में उठेगा तो जान लें की निम्न चरणों में यह प्रक्रिया आसानी से सम्पन्न हो जाएगी!

  1. सबसे पहले भारत सरकार की Ministry of Road transport and Highways इस वेबसाइट पर जाएं।
  2. Register New/Old PUC Center टैब खोलने पर एक फॉर्म आएगा। यही आवेदन फॉर्म हैं। आवश्यक जानकारी फॉर्म में उचित जगहों में भरें।
  3. गलती होने पर “Reset” दबाकर आवश्यक बदलाव करें अन्यथा “Register” पर क्लिक करें।
  4. आपका आवेदन करने का काम पुर हुआ!
PUC testing Center Online Application form

अपने पीयूसी सेंटर के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें

इस बिजनेस के लिए सबसे अधिक योग्य स्थान क्या हो सकते हैं?

ऐसी जगहें जहाँ छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही लगातार होती हो। जहाँ वाहन के रुकने के लिए पर्याप्त बड़ी और खुली जगह उपलब्ध हो। जहाँ वाहनचालकों का किसी न किसी कारण से आना-जाना लगा रहता हो।

ऐसे कुछ स्थान हैं:

  • पेट्रोल पम्प
  • औटोमोबाईल वर्कशॉप
  • वाहनो के डीलरशिप शोरूम के आसपास
  • वाहनो के सर्विस सेंटर के आसपास

पीयूसी सेंटर बिजनेस स्थापित करने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करें | Business Registration

जांच केंद्र एक बिजनेस एन्टिटी की तरह चलाने हेतू कुछ रजिस्ट्रेशन करने होंगे वे इस प्रकार हैं:

  • अपने मनपसंद नाम से एकल स्वामित्व (Sole Proprietorship) वाली फर्म बनाएं। इसके लिए आप किसी चार्टर्ड अकाउन्टन्ट (CA) की सेवाएं ले सकतें हैं
  • अपनी फर्म के नाम से जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके लिए भी चार्टर्ड अकाउन्टन्ट (CA) की सेवाएं ले सकतें हैं

प्रदूषण जांच केंद्र के लिए आवश्यक मशीन और उपकरण खरीदें

वाहन के प्रदूषण की जांच करने हेतू कौनसे उपकरणों की आवश्यकता रहेगी? यह जानकारी निम्न तालिका में दी गई हैं:

1स्मोक एनलाइजर (Smoke Analyser) (प्रदूषण जांच मशीन)1
2हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन1
3लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्युटर1
4यूएसबी वेब कैमरा1
5इंकजेट प्रिंटर1
6पावर सप्लाई1
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने में लगने वाले उपकरण

जांच केंद्र शुरू करें और उसे सुचारु ढंग से चलाएं

आप के पास योग्यता है , पात्रता है । आपने आवश्यक पंजीकरण और लाइसेन्स प्राप्त कर लिए । उपयुक्त जगह पर मशीनें एवं उपकरण लगा कर बीजनेस शुरू कर दिया । शुरू करना एक बात है और लगातार सुचारु ढंग से बिजनेस चलाना बिल्कुल अलग बात है । अपने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र को सुचारु ढंग से चलाने के लिए यह करें:

  • प्रदूषण केंद्र शुरू करने का वैध लाइसेन्स हमेशा वैध रहे इसका ध्यान रखे ।  एक वर्ष की वैधता के बाद रिन्यू नहीं करवाने पर लाइसेन्स अवैध माना जाता हैं इसलिए हर साल नूतनिकरण करना न भूलें ।
  • लाइसेन्स कैबिन में आसानी से दृश्यमान हो इस तरह लगाया जाना चाहिए – यह प्रदूषण केंद्र लाइसेन्स की शर्तों के अनुसार आवश्यक हैं।
  • सरकार द्वारा वितरित किए गए स्टिकर ही प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करने हेतू इस्तेमाल होने चाहिए।  इस बात पर समझौता कतई न करे ।
  • आपके केंद्र से जारी कीए गए प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट जिन वाहनो से संबंधित हों उन तमाम वाहनों के तपसील (Details) 1 वर्ष तक सुरक्षित रखने के लिए उचित व्यवस्था बनाए।
  • प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेन्स जिस व्यक्ति के नाम जारी हुआ हो उसी व्यक्ति द्वारा वाहन के प्रदूषण की जांच होना अनिवार्य हैं तथा उसी व्यक्ति द्वारा वाहन प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट भी जारी किया जाना अनिवार्य हैं
  • इस सेवा मे अनोखापन ला पाना बहुत मुश्किल है। इसलिए सेल बढ़ाने हेतु रेट घटाने की गलती न करें।
  • ग्राहक अपने नजदीकी प्रदूषण जांच केंद्र मे जाना पसंद करेगा – रेट चाहें थोड़े अधिक ही क्यों न हो । इसलिए अधिक ग्राहक आकर्षित करने का एकमात्र जरिया रहेगा सर्टिफिकेट की प्रक्रिया तेजी से करना , मिलनसार होना , अपने आप को अच्छे से प्रस्तुत करना और ग्रहकोंन्मुख बातें करना ।  

अपने जांच केंद्र की मार्केटिंग करें

प्रदूषण जांच केंद्र के माध्यम से आप वाहनधारकों को प्रदूषण जांच सेवा बेचेंगे। कुछ बेचना हो तो मार्केटिंग तो करनी ही पड़ती हैं। इस बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करनी होगी?

इस की मार्केटिंग बिल्कुल फ्री (मुफ़्त) हैं! आप कहेंगे फ्री की चीजें ज्यादा जटिल होती हैं। परंतु यह जटिल नहीं , बिल्कुल सरल हैं। बस आपको गूगल पर अपना प्रदूषण केंद्र डालना हैं! इस से होगा यह की जब भी लोगबाग को किसी प्रदूषण केंद्र जाना होगा तो वे यदि गूगल में लिखेंगे “PUC Center near me” , तो उस सूची में आपके प्रदूषण केंद्र की जानकारी उन्हें दिखेंगी। और यदि आपने आपका गूगल बिजनेस प्रोफाइल (Google Business Profile) आकर्षक बनाया होगा तो वे आपके पास आएंगे।

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के व्यवसाय में निवेश | Pradushan Janch Kendra Investment

जहाँ तक इन्वेस्टमेंट का प्रश्न है तो जगह, कैबिन, उपकरण और लाइसेन्स फी यही वह बड़ी चीजें हैं जिन में 90-92 प्रतिशत इनवेस्टमेंट होगा। अन्य 8 प्रतिशत परचुरन (Miscellaneous) खर्च होंगे। मोटामाटी कहें तो वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने हेतू आपको 1.5 से 2.0 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है।

नोट करने वाली बात यह हैं की वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की लाइसेन्स फी प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हैं। जहाँ दिल्ली एनसीआर में सिक्योरिटी और लाइसेंस शुल्क दोनों ही 5-5 हजार रुपए हैं तो वहीं कोलकाता में यह 10-10 हजार रुपए हैं। इसलिए आपके राज्य में जो फी होगी उसके अनुसार निवेश राशि में कुछ कम-ज्यादा हो सकता हैं।

पीयूसी सेंटर खोलने के बिजनेस से होने वाला लाभ/प्रॉफ़िट

चूँकि सरकारने वाहनधारकों के लिए वाहन प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र/सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य कर रखा हैं इसलिए यह कहना उचित होगा की यह न केवल एक सदाबहार बिजनेस हैं बल्की मोटा मुनाफा देने वाला बिजनेस भी हैं। इस केंद्र से आप आसानी से 40-50 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकतें हैं।

प्रॉफ़िट का यह आंकड़ा तब और भी बढ़ जाता हैं जब वाहन प्रदूषण जांच केंद्र किसी ऐसी जगह पर हो जहाँ वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त खुली जगह हो और जहाँ वाहनों की बहुत आवाजाही हों।

वैसे तो प्रदूषण जांच मशीन कहीं भी ले कर बैठ जाएंगे तो भी यह बिजनेस चलेगा ही, परंतु ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में इस केंद्र से ज्यादा कमाई होने की संभावना हैं।

वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के संभावित जोखिम

बगैर जोखिम के भला कोई बिजनेस होता हैं? बिजनेस और जोखिम तो साथ साथ रहतें हैं! परंतु वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने में संभावित जोखिम न्यूनतम हैं। इसकी एक वजह यह हैं की 2019 के नए व्हीकल एक्ट के परप्रेक्ष्य में अब ऐसे वाहनधारक कम ही होंगे जो प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट नहीं बनवाने का जोखिम उठाते हों। उधर वाहनों की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रहीं हैं।

बात यहीं खत्म नहीं होती। PUC (Pollution Under Control) सर्टिफिकेट की वैधता अवधि निश्चित होती हैं। BS4 मानकों पर खरे उतरने वाले वाहनों के लिए यह अवधि एक वर्ष की होती है। जबकि अन्य वाहनों के लिए एक बार किया गया प्रदूषण जांच और पीयूसी सर्टिफिकेट तीन महीने तक ही मान्य होता है। इस अवधि के खत्म होने पर फिर से प्रदूषण जांच करवानी पड़ती ही हैं।

इन तीनों कारकों की वजह से वर्तमान में वाहन प्रदूषण केंद्र की मांग ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निरंतर बढ़ती ही जा रही है। लिहाजा माँग के इस रुझान के मद्देनजर आप इस व्यवसाय को बड़ी ही आसानी से एवं बिना जोखिम के शुरू कर सकते हैं।

अब यह व्यवसाय एक ऐसा सदाबहार बिजनेस बन गया हैं जिसकी माँग कभी भी खत्म नहीं होगी और जिस की मांग में समय के साथ बढ़ोतरी ही देखी जाएगी।

अन्य लेख भी पढ़ें:

प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न

Q: पीयूसी केंद्र खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

1. पास के आरटीओ (RTO) ऑफिस से एनओसी (NOC) यानि की नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करें, 2. सरकार की Ministry of Road Transport and Highways इस आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करें, 3. एकल स्वामित्व (Sole Proprietorship) वाली फर्म बनाएं, 4. फर्म के नाम GST रजिस्ट्रेशन करवाएं, 5. सरकारी निर्देशों के अनुसार जांच केंद्र के लिए कैबिन बनवाकर तयशुदा जगह पर लगाएं, 6. आवश्यक उपकरण खरीदें और उन्हें उचित ढंग से इंस्टॉल करें, 7. बिजनेस शुरू करें

Q: वाहन के प्रदूषण की जांच कैसे करते हैं?

प्रदूषण की जांच के लिए गैस एनालाइजर मशीन/उपकरण (Gas Analyser) का इस्तेमाल होता हैं। इस गैस एनालाइजर से एक प्रोब (Probe) निकलती हैं जो वाहन के Exhaust Pipe से निकलने वाले धुएं (Exhaust Gas) के संपर्क में रखी जाती हैं। यह प्रोब गैस एनालाइजर मशीन को गैस की सारी जानकारी भेजती हैं। दूसरी ओर एनालाइजर से निकलने वाली एक केबल एक कंप्युटर के साथ जुड़ी होती हैं। यह गैस एनालाइजर वाहन/व्हीकल से निकलने वाले प्रदूषण के आंकड़ों की जांच करता है और इसे कंप्यूटर को भेजता है। कंप्यूटर से जुड़ा एक यूएसबी कैमरा वाहन के लाइसेंस प्लेट की फोटो लेता है और प्रिंटर से सर्टिफिकेट प्रिन्ट हो कर बाहर आ जाता हैं।

Q: क्या वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए डिग्रीधारक होना आवश्यक हैं?

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है, केवल किसी भी शाखा में स्नातक होना पर्याप्त होता हैं।

Q: वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के बिजनेस से प्रतिमाह कमाई कितनी हो सकती हैं?

कम निवेश वाले इस बिजनेस से आप प्रतिमाह 40-50 हजार रुपए कमा सकते हैं।

Q: वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए कौन से लाइसेन्स और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हैं?

1. GST रजिस्ट्रेशन , 2. Ministry of Road Transport and Highways से केंद्र खोलने का लाइसेन्स , 3. नजदीकी जिला RTO कार्यालय से एनओसी इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।

लेखक: गिरीश शाह

मेरा नाम गिरीश शाह हैं । मैं इस वेबसाईट का लेखक एवं संस्थापक हूँ । मैं मकैनिकल इंजीनियर, इन्डस्ट्रीअल डिजाइनर और उद्यमि भी हूँ। इस वेबसाईट पर उद्यमिता, व्यापार और कमाई के विभिन्न स्रोतों के बारे में मेरा अनुभव और जानकारी साझा करता हूँ।

Share this Post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *