Disclaimer

हमारी वेबसाइट ‘बिजनेस करो हिन्दी’ का मुख्य उद्देश्य हैं पाठकों कों उद्यम, उद्यमीता, नए नए व्यापारिक विचार , स्वरोजगार , व्यवसाय से जुड़ी सरकारी योजनाएं , औद्योगिक प्रद्योगिकी , विपणन तकनीक, कैरियर , कमाई इत्यादि विभिन्न विषयों की जानकारी देना । वेबसाईट पर प्रकाशित जानकारी हमारे लेखक एवं अतिथि लेखकों के व्यक्तिगत मत हैं । वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी भले ही ‘ ‘बिजनेस करो हिन्दी’ की हों , परन्तु जानकारी की सत्यता, सम्पूर्णता एवं सटीकता में त्रुटियाँ हो सकती हैं । अतएव इन त्रुटियों के कारण होने वाले अच्छे एवं बुरे दोनों ही परिणामों के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं रहेगी । पाठकों से निवेदन हैं की कमेन्ट बॉक्स में या ईमेल से त्रुटियों के बारे में हमें बताएं । हम त्रुटियों कों तुरंत ठीक करेंगे ।

इस वेबसाइट के कमेन्ट बॉक्स में पाठक अपने आधार नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , मोबाईल नंबर जैसी कोई भी निजी जानकारी ना लिखें । यदि ऐसी कोई निजी जानकारी लिखी जाती हैं तो उससे होने वाले अच्छे या बुरे दोनों ही परिणामों के लिए यह वेबसाइट ज़िम्मेदार नहीं होगी ।

पाठकों के कमेन्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और हमारा प्रयास भी होगा की पाठकों के कमेंट्स एवं प्रश्नों पर ध्यान दिया जाए । परन्तु कमेन्ट में लिखे सारे प्रश्नों के उत्तर देना हमारे लिए सम्भव नहीं हैं ।

वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी कों आधिकारिक ना समझें और ना ही इस जानकारी का आधिकारिक रेफ्रन्स के तौर पर प्रयोग करें । वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी कों आधिकारिक रूप से सत्य मानकर किए गए कार्य में यदि किसी पाठक कों कोई अच्छा या बुरा परिणाम प्राप्त होता है तो दोनों ही परिणामों के लिए वह स्वयं पूर्णतया ज़िम्मेदार होगा ना की ‘बिजनेस करो हिन्दी’ वेबसाइट।

हम सभी पाठकों से निवेदन करते हैं की किसी भी योजना से जुड़ी शिकायत एवं प्रश्न वे उस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर वहाँ लिखें या उस योजना से जूड़े विभाग में जा कर वहाँ रखें ।

इस वेबसाइट पर विभिन्न विषयों पर अधिक जानकारी देने हेतू अन्य वेबसाईट के लिंक दिये जाते हैं । हमारी मंशा होती हैं की पाठकों कों सही वेबसाईट का लिंक दें परन्तु हम इस बात की जिम्मेदारी नहीं ले सकते की अन्य वेबसाईट पर प्रकाशित जानकारी सम्पूर्ण , सत्य और सटीक होगी । अतएव अन्य वेबसाईट पर प्रकाशित जानकारी की सत्यता, सम्पूर्णता और सटीकता की ज़िम्मेदारी हमारी नहीं होगी । ‘बिजनेस करो हिन्दी’ वेबसाईट से एक्सटर्नल लिंक के द्वारा अन्य वेबसाईट पर जाते ही पाठकों पर उस वेबसाईट की टर्म्स एवं पॉलिसी लागू हो जाती हैं। अतएव बाहरी अन्य वेबसाईट के टर्म्स एवं पॉलिसी के लिए ‘बिजनेस करो हिन्दी’ वेबसाईट जिम्मेदार नहीं होगी ।

इस वेबसाईट पर लिखे गए नियम एवं शर्तें समय के अनुसार बिना किसी पूर्व सूचना के बदलने का अधिकार केवल ‘बिजनेस करो हिन्दी’ वेबसाईट के पास सुरक्षित हैं।