About
बिज़नेस करो हिन्दी में आपका स्वागत है !
मेरा नाम गिरीश शाह है और मैं ऑटोमोबाइल में लगने वाले कुछ पुर्ज़ों की मैनुफेक्चरिंग करता हूँ । बचपन से ही मशीनों के प्रति मुझे जिज्ञासा रही है और फिर आगे चलकर यह जिज्ञासा मैनुफेक्चरिंग और प्रोडक्ट डिज़ाइन में विशेष रूचि बन गई। इस कारण ग्रेजुएशन के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रोडक्ट डिज़ाइन चुनना स्वाभाविक था । ग्रेजुएशन गवर्मेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग अमरावती महाराष्ट्र से और पोस्ट ग्रेजुएशन आई आई टी मुंबई महाराष्ट्र से किया ।
पोस्ट ग्रेजुएशन के पश्चात् मैंने सिम्फनी कम्फर्ट सिस्टम्स, अहमदाबाद जो की सिम्फनी ब्रांड के कूलर्स बनाते हैं वहाँ प्रोडक्ट डिज़ाइनर की हैसियत में 2 वर्ष काम किया । पश्चात् मैंने ऑटोमार्क ट्रैफिक सिस्टम्स में बतौर टेक्निकल डायरेक्टर 4 वर्ष काम किया । वर्ष 1996 में मैंने बत्ती वाला चूल्हा (wick stove) बनाने का कारखाना स्थापित किया जो घरेलु गैस की बढ़ती हुई उपलब्ध्ता के चलते मेरे उत्पाद के मांग में आई भारी गिरावट की वजह से 2002 में बंद करना पड़ा । 2003 से मैंने बजाज ऑटो लिमिटेड को सप्लाई करने हेतु औरंगाबाद महाराष्ट्र में मोटरसाइकिल में लगने वाले पुर्ज़ों के निर्माण का कार्य शरू किया और आज भी चल रहा है ।
अपने ख़ाली समय में मैं पुस्तकें पढ़ना , गाने गाना , कुछ नया सीखना , चित्रकारी करना और लिखना पसंद करता हूँ । Quora पर अंग्रेजी, गुजराती , मराठी और हिंदी में लिखता रहता हूँ । अब लिखना पसंद है और मैन्युफैक्चरिंग में वर्षो का अनुभव है तो सोचा की क्यों न ब्लॉगिंग के माध्यम से अपना मैन्युफैक्चरिंग का ज्ञान और अनुभव साझा करूँ? और मैंने यह ब्लॉग शुरू किया। ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है उद्यमिता की चाह रखने वाले नए लोगों की मदद करना ।
उद्यमिता के क्षेत्र में आने को इच्छुक लोगों के लिए इस साइट पर निम्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी जाती है:
- उद्यमिता की मानसिकता
- उद्यमिता/व्यवसाय के लिए आवश्यक ज्ञान एवं कौशल की जानकारी
- उद्योग/व्यवसाय से जुड़े विभिन्न लाइसेंस एवं पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी
- उद्योग/व्यवसाय के लिए आवश्यक संसाधनों की जानकारी
- उद्योग/व्यवसाय के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की जानकारी
- उद्योग/व्यवसाय से जुड़े आर्थिक कानूनों की जानकारी
- उद्योग/व्यवसाय के आर्थीक पहलुओं की जानकारी
- उद्योग/व्यवसाय से जुड़े जोखिम की विश्लेषणात्मक जानकारी
- उत्पाद का प्रमोशन एवं मार्केटिंग से जुडी जानकारी एवं प्रेरणात्मक आइडियाज़
- स्पर्धा में टिकने की रणनीति के आइडियाज़ एवं विश्लेषण
आशा करता हूँ की आप इससे लाभान्वित होंगे ।
ईमेल : businesskarohindi@gmail.com